January 24, 2025

FMS स्कूल में हर्षोल्लास से नवसत्र का शुभारम्भ

Poonam Chauhan/Alive News
फरीदाबाद : सैक्टर 31, स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में नव सत्र का प्रथम दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार की सी.डब्लयू.सी. के चेयरमैन एच.एस.मलिक व बी.सी.आई.एल की मैनेजर श्रेया मलिक मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।

स्कूल में प्रथम दिन की शुरूआत सभा में हवन का आयोजन कर किया गया, ताकि नववर्ष में नया व पवित्र वातावरण स्थापित हो जो बच्चों में नई स्फूर्ति व नया जोश पैदा कर सके।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर उमंग मलिक व प्रधानाचार्या शशीबाला ने बच्चों को बधाई दी। विद्यालय के चैयरमैन एच.एस.मलिक ने बच्चों को समय की महता व माता-पिता के सम्मान तथा नैतिक मूल्यों से अवगत करवाते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।