February 23, 2025

नया प्रयास संस्था ने स्लम बच्चों संग मनाया नव वर्ष

Faridabad/Alive news : नया साल का स्वागत नया प्रयास संस्था के सदस्यों ने अनूठे तरीके से सेक्टर-24, 25 के स्लम के बच्चो के साथ मिलकर मनाया। बच्चो को हलवा, पूरी, सब्जी खिलाकर नए साल की शुभकामनाये दी।

इस मौके पर संस्था के वाईस प्रेजिडेंट पंकज मदान और निखिल जैन जो मल्टीनेशनल कंपनी में असिस्टेंट जनरल मेनेजर के तौर पर कार्यरत है, बच्चो को नए साल में अपने पढ़ाई और अच्छे आचरण को आत्मसात करने की सलाह दी।

उन्हें मोटीवेट किया कि आप पढ़-लिखकर अपने जिंदगी में हर मुकाम हासिल कर सकते है। हर संभव मदद का भरोसा दिलवाते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डिफरेंट कॉम्पेटीशन ड्राइंग, सिंगिंग, डांस का आयोजन करवाया गया।