December 23, 2024

जिले के 7 ब्लॉकों में खुलेंगे नए पीएम श्री हाईटेक स्कूल

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के कैथल में सरकारी स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पहल की गई है। जिले में अब 7 पीएम श्री स्कूल बनेंगे। एक स्कूल पर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। यह सरकारी स्कूल निजी स्कूल से बेहतर होगा। वहीं विद्यार्थियों को भी आधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा मिलेगी।

सरकार की ओर से खोले जा रहे इस स्कूल में बच्चों के संसाधन और कक्षा बढ़ाने के साथ-साथ उनको बेहतर शिक्षा भी दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी हाईटेक शिक्षा प्राप्त करें ताकि यह देश के लिए बड़े-बड़े पदों पर काम करके अच्छा वेतन ले सके।

पहले शिक्षा विभाग की तरफ से 14 स्कूलों को हाईटेक बनाने की डिटेल मुख्यालय को भेजी गई है। जिसमें 7 स्कूलों का चयन हुआ है। इनका चयन स्कूलों की बिल्डिंग उनके टीचिंग स्टाफ की संख्या समेत अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखकर किया गया है। सरकार की तरफ से इन स्कूलों में काम शुरू करने व अन्य पहलुओं के बारे में नोटिफिकेशन जिला स्तर पर भेजी जाएगी। उसके बाद स्कूल के लिए काम शुरू हो जाएगा।