Faridabad/ Alive News: शहीद भगत सिंह सेवा सदन व बॉडी शेप जिम एंड फिटनेस द्वारा नार्थ इंडिया बैच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन दौलतराम धर्मशाला में आयोजित किया गया। चैंपियनशिप में हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर व राज्यों से तक़रीबन 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिए और अपनी अपनी किस्मत आजमाए।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शाहिद भगत सिंह सेवा सदन एवम बॉडी शेप जिम एंड फिटनेस क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलता है। त्रिखा ने 5 लाख रूपए की राशि शहीद भगत सिंह सेवा सदन को देने की घोषणा भी की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध पहलवान सुशिल कुमार ने भी भाग किया और प्रतियोगियों के साथ अपने विचारों को सांझा करते हुए उन्हें गुर भी सिखाये। चैंपियनशिप में रैफरी समिति की अगुवाई जुगल धवन ने की। चैंपियनशिप में स्ट्रांग मैन प्रतियोगिता का ख़िताब हरियाणा रहमान खान ने 192 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मास्टर प्रतियोगिता में हर्ष चक्रवर्ती ने 125 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा विनय नेगी ने 145 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही 100 किलोग्राम भार वर्ग में जिले के गावं फतेहपुर बिल्लौचपुरा वासी दिलीप चंदीला ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक जितने पर दिलीप को कोच पवन चंदीला व पैंपिन्ग आयरन जिम के संचालक संजय चंदीला तथा अन्य समर्थकों ने ख़ुशी जाहिर की। कार्यक्रम का मंच संचालन देवेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर महापौर सुमन बाला, प्रदीप राणा, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, हरीश आजाद, वासदेव अरोड़ा, कवि, देवेंद्र कुमार, सोभित आजाद, सुनील सुनेजा, विनय नेगी, सलमान खान, मोहम्मद इरफ़ान, हेमंत नागर, मोहित अग्रवाल, सोनू, मांगेराम, जितेंद्र एडवोकेट, संदीप, ऋषि चंदीला व अन्य समर्थक भी मौजूद थे।