Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित न्यू जॉन एफ कैनेडी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल प्रागंण को फूल और गुब्बारों से सजाया गया था, इसके साथ ही सबसे खास बात तो यह रही कि स्कूल में 20 फूट ऊंची दही हांडी रखी गई जोकि सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।
इस मौके पर नन्हे छात्र कृष्ण-राधा की वेशभूषा में आए थे जोकि काफी मनमोहक लग रहे थे। स्कूल के चेयरमैन विद्या भूषण आर्य ने कार्यक्रम की शुरूआत श्रीकृष्ण राधा की झांकी को झूला झुलाकर की। इसके पश्चात ‘म्यूजिक बजेगा लाऊड’ और ‘वो किशना है’ गाने पर स्कूली छात्राओं ने सुन्दर डांस परफोर्मेंस देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया।
इसके पश्चात स्कूल के सीनियर छात्र ढोल-नगाड़ों की धून पर झमते हुए दही हांडी को फोडऩे का प्रयास करने लगे और कड़ी मेहनत के बाद दही हांडी फोडी गई। इसके पश्चात स्कूल के चेयरमैन विद्या भूषण आर्य ने दही हांडी फोडऩे वाले छात्रों को ईनाम से सम्मानित किया और सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी।