January 26, 2025

सरकारी कर्मचारियों की मेडिकल कैशलेस सुविधा के लिए नया आईडी कार्ड फॉर्मेट जारी

Chandigarh/Alive News : सरकारी स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाली मेडिकल कैशलैस सुविधा को लेकर हरियाणा सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए है। सरकार ने मेडिकल कैशलेस सुविधा के लिए आईडी कार्ड का नया फॉरमेट जारी किया है।

सरकार द्वारा कर्मचारियों को दी जाने वाली कैशलेस मेडिकल सुविधा के तहत जो आईडी कार्ड पहले बनाए जाते थे। उसमें कर्मचारियों को स्वयं से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देनी होती थी। लेकिन अब जो कर्मचारी मेडिकल कैशलेस सुविधा प्राप्त करना चाहते है। उन्हें नया मेडिकल आईडी कार्ड बनवाने के लिए अपने से जुड़ी जानकारियों के साथ- साथ अपने परिवार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी सरकार को देनी होगी। कर्मचारियों को अब नया आईडी कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों की संख्या, सदस्यों का कर्मचारी के साथ संबंध सहित आधार कार्ड नंबर भी फॉर्म में भरना होगा।

बता दें कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा के तहत पहले अधिसूचित 6 खतरनाक बीमारियों का इलाज किया जाता था। लेकिन कुछ दिनों पहले हरियाणा सरकार ने इस सुविधा में कोविड-19 महामारी को भी शामिल कर दिया है। इससे कोविड-19 से संबंधित मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति की जा सकेगी। ये आदेश प्रदेश में सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से लागू किए गए है। अब इस सुविधा के तहत लोग कोविड-19 से पीड़ित होने पर भी इलाज करा सकेंगे।