November 22, 2024

कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार, 36 की मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों की चिंता भा बढ़ गई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 से अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं और 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 36 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26,033 लोगों की मौत हुई है।