December 23, 2024

जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने की चाचा की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सप्ताह पहले कामिल नाम के व्यक्ति की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आबिद उर्फ बंटी तथा साजिद का नाम शामिल है जो पलवल जिले के खल्लुका गांव के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइवरी की नौकरी करते हैं। 28 अक्टूबर को पुलिस थाना सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसमें आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में अपने चाचा कामिल की सिर में रोड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा घायल कामिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।