May 8, 2025

नेपाल का विमान हुआ लापता, 4 भारतीय समेत 22 यात्री थे सवार

New Delhi/Alive News : भारत के पड़ोसी देश नेपाल से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले तारा एयरलाइंस के विमान 9 NAET का संपर्क टूट गया है। जानकारी के अनुसार लापता विमान में 4 भारतीय, 3 जापानी तथा शेष नेपाली नागरिक थे। डबल इंजन विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री मौजूद थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद इसका संपर्क टूट गया। हालांकि नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर को भी विमान तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।