January 23, 2025

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में नेहरू कॉलेज के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News: करनाल में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें राजकीय महाविद्यालय के जूलॉजी, बॉटनी व केमिस्ट्री में विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किया गया। अंतिम परिणाम स्वरूप राजकीय महाविद्यालय के जूलॉजी के विज्ञान मॉडल बैक्टीरियोफेज थेरेपी और रोबो फिश को बेस्ट एक्सप्लेनेशन का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस विज्ञान मॉडल को कॉलेज की छात्राओं रिमझिम व भावना ने डॉ.विवेकानंद, डॉ शालिनी मल्होत्रा, सुरेश कुमार, मर्यादा व अनुराधा की देखरेख में तैयार किया था I महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. एम के गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा आगे भी महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया I