January 10, 2025

नगर निगम की लापरवाही ने एक और युवक की ले ली जान

Faridabad/Alive News: नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही ने एक और युवक की जान ले ली है बीती रात एक युवक की जान ले ली है। बीती रात एक युवक भड़ाना चौक से नगला एन्क्लब पार्ट 1 अपने घर जा रहा था ऐसे में प्रिंस स्कूल से कुछ दुरी पर जाकर जलभराव अधिक होने के कारण युवक नाली में गिर गया और शुक्रवार की सुबह लोगों ने नाले में युवक को देखकर परवर्तीय कॉलोनी चौकी पुलिस को बुलाया और पुलिस ने लोगो की सहायता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेजवा दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रिन्स स्कूल सड़क और इसकी आसपास की पॉकेट में शिविर ओवरफ्लो और जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी और स्थानीय लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया तथा इसकी शकायत विधायक नगर निगम अधिकारीयों मुख्य मंत्री विंडो ट्विटर के माध्यम से दिए लेकिन बीती रत सड़क पर जलभराव की वजह से युवक नाले से होकर अपने घर जा रहा था और अचानक पैर फिसलने की वजह से वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गयी।

इसको लेकर आम आदमी पार्टी के NIT विधानसभा से पूर्व प्रत्यासी संतोष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना और पार्टी के दर्जनों नेताओ ने इस मौत के दोषी अधिकारियो के खिलाफ पर्वतीय कॉलोनी चौकी में शिकायत दी है और दोषी अधिकारियो को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने की मांग की है आम आदमी पार्टी नेता संतोष यादव ने पुलिस अधिकरियो को यह भी चेतवानी दी है कि जल्द कार्यवाही करेअन्यथा आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।

संतोष यादव मृतक युवक के लिए अपने नाम से लिखित में पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के समय उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी पूरन बघेल,सुभाष बघेल,नवीन कौशिक,इंद्रेश यादव, दीपक जेशवाल, आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मेहरचंद हरषाना, सुरेंदर भड़ाना,मामचन्द भड़ाना,रोहित,अशोक कुशवाहा,किरण ,धरमवीर,पिंकी,नवीन सलमानी,अनिल पोशवाल और अन्य कई समाजसेवी मौजूद रहे।