January 23, 2025

लापरवाही : सीवर के खुले मेनहोल में गिरे बाइक सवार, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने निकाला बाहर

Faridabad/Alive News : निगम अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा इन दिनों आमजन को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सैक्टर- 48 के एसजीएम नगर स्तिथ हाउसिंग बोर्ड का है। जहां सीवर के खुले मेनहोल में एक बाइक सवार जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक सवार को बाइक सहित बाहर निकाला और उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेजा।

ऐसा ही एक दूसरा मामला रविवार को नंगला एंक्लेव पार्ट- 2 का है। जहां रात के समय घर जा रहा 40 वर्षीय बाइक सवार योगेश की बाइक सीवर के होल से टकरा गई और युवक मेनहोल में जा गिरा। मेनहोल में गिरने के कारण व्यक्ति का जबड़ा टूट गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं नंगला एंक्लेव पार्ट- 2 के गली नंबर 7 में रहने वाले पीड़ित परिवार ने नगर निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। उधर, निगम अधिकारियों का कहना है कि पूरे शहर में हजारों मेनहोल ऐसे है जिन पर ढक्कन लगे ही नही हैं। जिसका खामियाजा अब लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।

पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार सीवर के मेनहोल में गिरने के बाद योगेश की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकलकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उनके जबड़े में टांके लगाए गए। परिजनों के अनुसार योगेश के ठीक होते ही नगर निगम के संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

क्या कहना है अधिकारी का
नंगला एंक्लेव पार्ट टू में जहां पर सीवर का मैनहोल खुला था। वहां पर मंगलवार को ढक्कन लगाने का काम कर दिया गया है। ढक्कर अक्सर चोर चुरा ले जाते हैं। ऐसे में निगरानी संभव नहीं है। जनता हमें बताए, ढक्कनों की कमी नहीं है। जहां की सूचना मिलेगी उसे तत्काल लगवा दिया जाएगा।

  • ओपी कर्दम, कार्यकारी अभियंता।