New Delhi/Alive News : National Eligibility cum Entrance Test (NEET) में क्वालिफाई होने वाले छात्र अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिग रजिस्ट्रेशन आज से कर सकते हैं. इस बार मेडिकल काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पूरी तरह ऑनलाइन ही रखी गई है.
बता दें कि NEET का रिजल्ट 23 जून को जारी किया गया था. प्रवेश प्रक्रिया पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) का गठन किया है.
काउंसलिंग की प्रक्रिया 16 अगस्त को खत्म होगी. MBBS और BDS कोर्स की पढ़ाई 4 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
रजिस्ट्रेशन, विषयों का चुनाव, पसंद की सीट आदि आज से शुरू चुका है और यह 11 जुलाई शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.
छात्र अपनी च्वाइस भरने के बाद इसे 12 जुलाई शाम 5 बजे तक लॉक कर सकते हैं. 13-14 जुलाई को सीट अलॉटमेंट होगा और उसका रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो 16 से 22 जुलाई तक मेडिकल या डेंटल कॉलेज एलॉट किया जाएगा.
दूसरे राउंड में मेडिकल के छात्रों को अपनी 1 अगस्त से 4 अगस्त तक अपनी च्वॉइस पर पुन: विचार करने और नये रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाएगा और 5 से 7 अगस्त को सीट एलॉट किया जाएगा. इसके बाद 8 अगस्त को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
ध्यान रहे कि सीट एलॉट होने के बाद छात्रों को एक सप्ताह के भीतर ही अपने दस्तावेजों के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.