December 24, 2024

चिराग योजना के तहत जरूरतमंद छात्रों को मिलेंगे निजी स्कूलों में दाखिला, शिक्षा निदेशालय ने मांगा ब्यौरा

Faridabad/Alive News: नए सत्र से निजी स्कूलों में जरूरतमंद छात्रों को दाखिला मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना के तहत किया जायेगा। सत्र 2023 में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दाखिला दिलाने के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत सभी निजी स्कूलों से आरक्षित सीट की जानकारी मांगी गई है।

शिक्षा अधिनियम 134ए को पिछले साल खत्म करने के बाद प्रदेश सरकार ने चिराग योजना लागू की थी। इसके तहत स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आरक्षित सीट पर दाखिला दिया गया था। हालांकि, पिछले साल जुलाई- अगस्त तक दाखिले की प्रक्रिया ही जारी रही थी। ऐसे में प्राप्त संख्या में इसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पाया था चिराग योजना के तहत उन छात्रों को दाखिला मिलेगा जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1एक लाख 80 हजार से कम है।

सत्र 2023 में जरूरतमंद छात्रों को दाखिला देने के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से ऑनलाइन सीट का ब्यौरा मांगा है निदेशालय से इसके पोर्टल पर लिंक जारी किया गया है इस लिंक पर आदेशानुसार स्कूलों को 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक आरक्षित सीट की जानकारी देनी होगी सीट के मुताबिक कक्षा में सत्र की शुरुआत में दाखिले की प्रक्रिया पर खर्च प्रदेश सरकार करेगी।