January 19, 2025

जरूरतमंद बच्चों को बांटे कपड़े और बिस्कुट

Faridabad/Alive News  : शहर की कुछ संस्थाओं ने मिलकर आने वाली ठण्ड को देखते हुए ताऊ देवी लाल वृद्धाआश्रम , एसोसिएशन फॉर द वेलफेयर ऑफ़ हैंडीकैप्ड कंपाउंड एंड ओल्ड ऐज होम(डबुआ), गवर्नमेंट हॉस्टल फॉर बॉयज (तिकोना पार्क एन.एच-2) में जाकर कपड़े व बिस्कुट बांटे ।

थाउजेंड हैंड्स एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल व स्थानीय नागरिकों ने मिलकर कपड़े एवं बिस्कुट स्वरूपी खुशिया बांटी। अनाथ आश्रम में 80 बच्चों को वृद्धा आश्रम में 65 वृद्ध एवं 25 दिव्यांग बच्चों को कपड़े एवं चॉकलेट बांटी।

थाउजेंड हैंड के अक्षय पांचाल, संजू भाटिया, सोनम गाँधी एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल के राजेंद्र पांचाल, लक्ष्मण पांचाल, सुधाकर जी , चिंतामणी जी एवं सभी कार्यकर्ता ने मिलकर 800 कपड़े वितरित किए।