January 20, 2025

पर्यावरण के प्रति सतर्क रहने की जरूरत : ज्योति दहिया

Faridabad/Alive News : स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए DAV पब्लिक स्कूल एनएच-3 एनआईटी फरीदाबाद 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सोनू शर्मा ने सफाई को लेकर शपथ लिया। जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल अध्यापक और बच्चों ने हिस्सा लिया।

जिसमें सभी को शपथ दिलाया गया कि अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने में भागीदारी दे। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति दहिया सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने स्वच्छता की महत्वता को बताया और हाय जैनी और सेनिटेशन को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया।

उन्होंने बच्चों को आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए कहा। ज्योति दहिया ने कहा कि यह मोटिवेशन ना सिर्फ बच्चों के लिए है बल्कि संस्था के सारे सदस्यों के लिए भी है कि वह अपने आस-पास के एरिया को स्वच्छ रखने में भागीदारी निभाएं।