November 24, 2024

डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए बैठक आयोजित

Faridabad/Alive News: एडीसी आनन्द शर्मा ने मंगलवार को डीसी कार्यालय के बैठक कक्ष में नगर निगम, जिला विकास एवं पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों के बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बिमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग भी की जाएगी।

मलेरिया के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियो और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों, गलियों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। जहां मच्छर ठहरे हुए पानी में अंडा देते हैं। जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है।

बदलते मौसम के कारण नागरिक पानी के सभी बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले आदि को तुरंत खाली करके सुखाएं, क्योंकि बीमारी फैलाने वाला मच्छर इन्हीं स्थानों पर जमा हुए पानी में पनपता है। कूलरों, पुराने टायरों और गमलों में पानी जमा होने के कारण मच्छरों और जल जनित बीमारियों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में हमें बीमारियों से बचाव को लेकर सावधानी बरतनी होगी।

बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता,एवं मलेरिया के नोडल अधिकारी डाक्टर मान सिंह, रोडवेज के वर्कशाप प्रबंधक जितेन्द्र यादव, बीडीपीओ अजीत सिंह, पीओआई सीडीएस डाक्टर मंजु श्योरान, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की डाक्टर संगीता,एचएसवीपी, मच्छली पालन, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।