January 23, 2025

19 से 21 नवम्बर तक लगेगा नौसेना स्वास्थ्य शिविर

Palwal/Alive News : नौसेना सप्ताह उत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय नौसेना द्वारा पलवल जिला के अमरपुर गांव में 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तीन दिवसीय नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। भारतीय नौसेना के एडमिरल सुनील लाम्बा (पी.वी.एस.एम., ए.वी.एस.एम.,ए.डी.सी.) 19 नवम्बर को नौसेना स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। लघु सचिवालय में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए भारतीय नौसेना के सर्जन कोमोडोर एवं प्रधान निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं)एस.सी. गुप्ता ने बताया कि उक्त नौसेना स्वास्थ्य शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अमरपुर में किया जाएगा। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी व भारतीय नौसेना के सर्जन कैप्टन एवं निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) एम.ईलन कुमारन भी मौजूद थे।

उपायुक्त ने बताया कि भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय नौसेना स्वास्थ्य शिविर को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किए जा रहे नौसेना स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का आहवान किया है।

सर्जन कोमोडोर एस.सी. गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर से पूर्व प्रात: 10 बजे से सांयकाल 4 बजे तक 12 नवम्बर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलई, 13 नवम्बर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुर खोर, 14 नवम्बर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय जलहाका व 15 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर में एक मोबाइल प्रयोगशाला द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उक्त 04 गांवों में मोबाइल प्रयोगशाला द्वारा मुत्र जांच, हिमोग्लोबिन जांच, ब्लड शुुगर जांच, सीरम यूरिया जांच, कोलेस्ट्राल जांच व लिवर जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

सर्जन कोमोडोर ने बताया कि भारतीय नौसेना द्वारा पलवल जिला में प्रथम नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में नौसेना के मुख्य अस्पताल अश्वनी मुबई के 14 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा सुपर विशेषज्ञों द्वारा लोगों को चिकित्सीय परामर्श व उपचार दिया जाएगा। विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों – चिकित्सा विशेषज्ञ, ह्दय रोग विशेषज्ञ, अंत: स्त्रावी विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ , त्वचा रोग विशेषज्ञ तथा कान, नाक व गला रोग विशेषा द्वारा जन सामान्य को चिकित्सीय परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से अल्ट्रा-सोनोग्राफी सुविधा, ई.सी.जी. सुविधा एवं गर्भाश्य कैन्सर के रोग निदान हेतु पेप स्मीयर जांच सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। स्त्रीयों में गर्भाश्य कैंसर व स्तन कैंसर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में किसी भी गांव व शहर का कोई भी व्यक्ति अपनी स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय परामर्श व उपचार ले सकता है।

उन्होंने बताया कि उक्त नौसेना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारतीय नौसेना के आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का उद्वेश्य जनसामान्य में नौसेना की भूमिका एवं कार्यों के विषय में जागरूकता लाना और युवाओं को नौसेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करना भी है। आयोजन स्थल पर भर्ती निदेशालय द्वारा एक बूथ स्थापित किया जाएगा। बूथ पर भारतीय नौसेना की भर्तियों के लिए विभिन्न प्रकार प्रक्रियाओं की जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।