December 24, 2024

नवोदय विद्या निकेतन का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

Faridanad/Alive News : गाजीपुर रोड़, डबुआ कालोनी स्थित नवोदय विद्या निकेतन सी.सै.स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य आर.के.शर्मा ने बताया कि कॉमर्स संकाय में मैरिट सूची में हिमांशी गुप्ता ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान बनाया।

काजल ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और खुशी नरवत ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। साईंस संकाय में मोनिका ने मैरिट सूची में प्रथम, रितु ने द्वितीय और राजेश कुमार ने तृतीय स्थान बनाया। हिमांशी गुप्ता ने एकाउंटेंसी में 95, बिजनेस में 95, फिजिकल में 93, अर्थशास्त्र में 91 अंक प्राप्त किए।

वहीं काजल ने एकाउंटेंसी में 95, फिजिकल में 89, बिजनेस में 89 अंक प्राप्त किए। खुशी नरवत ने बिजनेस  में 91 अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के अनुभवी अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में ऊचा गौरव प्राप्त करने का आर्शीवाद दिया।