November 17, 2024

नवोदय विद्यालय ने कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के आवेदन किए आमंत्रित

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर में कक्षा छठी व नवीं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश लेने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी शिक्षण सत्र 2021-22 में पलवल जिले के सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो, जिसकी जन्म तिथि एक मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए। वह अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट https://navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.nic.in पर जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकता हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु समानांतर प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट https://navodaya.gov.in अथवा https://nvsadmissionclassnine.in पर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन पत्र 31 अक्तूबर 2021 तक भरे जा सकते हैं। अभ्यर्थी शिक्षण सत्र 2021-22 में पलवल जिला के सरकारी व सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हो, जिसकी जन्म तिथि एक मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य होनी चाहिए।