December 27, 2024

नवीन जिन्दल बने मेडिकल कॉलेज संचालन कमेटी के प्रेसिडेंट

kurukshetra/Alive News :अग्रवाल समाज के एकमात्र महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएएमसी) का संचालन कर रही महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी के आज हुए चुनाव में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिन्दल पुन: निर्विरोध प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए।

उनके अलावा कृष्ण कुमार अग्रवाल सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट, शीतल कुमार अग्रवाल वॉइस प्रेसिडेंट, जगदीश मित्तल जनरल सेक्रेटरी नरेश कुमार गर्ग ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं मनमोहन गोयल ट्रेजरार चुने गए। अशोक कुमार गोयल, राजेन्द्र प्रकाश जिन्दल, विनोद अग्रवाल, पवन गर्ग, जगदीश जिन्दल, रमेश चंद गुप्ता एवं त्रिलोक नाथ अग्रवाल का चुनाव सदस्य के रूप में किया गया।

कुरूक्षेत्र जिन्दल हाऊस द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आज हुए इस चुनाव के अवसर पर नवीन जिन्दल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के प्रथम प्रवक्ता थे। उन्होंने एक ईंट-एक रुपये का सिद्धांत देकर सामाजिक संबंधों की ऐसी डोर पिरोई, जिसमें पंक्ति के आखरी व्यक्ति का भी विकास सुनिश्चित था। अग्रवाल समाज के आशीर्वाद के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के निरंतर मिल रहे सहयोग की बदौलत वह मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का और विस्तार करेंगे।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. गोपाल सिंगल, लेटिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. डीपी वत्स के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सोसायटी से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है कि नवीन जिन्दल के दूरदर्शी नेतृत्व में आने वाले समय में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चिकित्सा सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।