June 27, 2024

नवचेतना स्कूल का छात्र सक्षम 494 अंक लेकर जिले में दूसरे स्थान पर

Faridabad/Alive News : जवाहर कॉलोनी स्थित नवचेतना सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा और छात्र सक्षम सक्सेना ने 500 में से 494 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसके अलावा दसवीं कक्षा के 30 विद्यार्थियों ने मैरिट में अपना स्थान बनाया और 37 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया है।

स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र यादव ने बताया कि सक्षम सक्सेना ने 500 में से 494 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि छात्रा सानिया ने 488 अंक, काजल ने 484 और अनुष्का ने 483 अंक प्राप्त किये।

स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र यादव और प्रबंधक सरोज यादव ने दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनका उज्ज्वल भविष्यकी कामना की। उन्होंने कहा कि इसी तरह विद्यार्थी भविष्य में आगे बढ़ते रहे और अपने अभिभावकों के सपने पूरे करते रहे। ऐसी उनकी सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा है।