Faridabad/Alive News : डीएवी कॉलेज में आइक्यूएसी सेल के नेतृत्व में नैक एक्रीडिटेशन प्रोसेस विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रत्येक 5वें वर्ष में उच्च शिक्षण संस्थाओं को गुणवत्ता के आधार पर अंक अर्जित करने के लिए नैक कराना आवश्यक होता है।
नेशनल एसेसमेंट और एक्रीडिटेशन काउंसिल उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए शिक्षा, शोध, शिक्षक, शिक्षार्थी, शिक्षण से जुड़ी सुविधाओं, इनोवेशन, एलुमनाई, गवर्नेंस जैसे अनेक बिंदुओं के लिए गुणवत्ता के मापदंड निर्धारित करता है। नैक असेसमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रत्येक चरण की संपूर्ण जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेजों की उचित प्रस्तुति को अच्छे तरीके से समझने के लिए कॉलेज की आइक्यूएसी सेल के द्वारा इस वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर, रेवाड़ी से रसायन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रश्मि पुंडीर को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत के आशीर्वचनों से किया गया। उन्होंने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए प्रत्येक शिक्षण संस्था के लिए शिक्षा और शिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखना और समय के साथ साथ नए-नए विचारों और तकनीकों से शिक्षण संस्था को सुसज्जित करना अत्यंत अनिवार्य बताया।