December 26, 2024

जिला जेल में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

Faridabad/Alive News: सोमवार को जिला जेल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती मनाई गई। सुबह जिला जेल और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वाधान में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

जिला जेल अधीक्षक ने जयकिशन छिल्लर ने बताया कि सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधीक्षक जेल जयकिशन छिल्लर की अगुवाई में जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय एकता दिवस को पूरे उत्साह व उमंग से मनाया गया व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जेल रेडियो के माध्यम से भी देशभक्ति के गीतों को सुनाया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, अनिल कुमार उप-अधीक्षक, रोहन हुड़डा उप-अधीक्षक व जेल स्टाफ व सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।