January 24, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन

Faridabad/Alive News: राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1 एवं 2 का सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।

जिसके छठवें दिन दिनांक 22 फरवरी 2023 को एनएसएस समन्वयक अंकित कौशिक एवं डॉ अंशु भट्ट ने करवाया गाँव दौलताबाद में डिजिटल इंडिया एवं ऑनलाइन कैश ट्रांजेक्शन की जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन। जहाँ एक तरफ़ इस नुक्कड़ नाटक का मंचन कर डिजिटल इंडिया पर जन जागरूकता फैलायी गई वहीं दूसरी ओर एनएसएस शिविर में हुए लोक नृत्य पर आयोजित प्रतियोगिता ने श्रोताओं का मन लुभाया।

इसके सफल आयोजन में डॉ गिरिराज ,डॉ हरवंश चौधरीं और डॉ विशाल सिंह चौहान सम्मिलित रहे । स्वमसेवकों में दीपक, मनीष , सौरभ, तनु, दिव्य, काजल , हर्षिता , चारू, राहुल, रमन , कीर्ति , हरेंद्र ,आरती, युधिष्ठिर आदि की अहम भूमिका रही।