January 12, 2025

नेशनल स्कूल के बच्चों ने योग प्रतियोगिता में सिल्वर और ब्रास मैडल किये हासिल

Faridabad/Alive News : जीवन नगर स्थित सेन पब्लिक स्कूल की युनिट नेशनल सीनियर सैक्रन्ड्री स्कूल के छात्रों ने दिल्ली में आयोजित अम्बेडकर नेशनल योग प्रतियोगिता में सिल्वर और ब्रास मैडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में नेशनल स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए करीब एक दर्जन मैडल झटके।

nat

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अमनदीप नन्दा ने कहा कि उन्हें तैयारी करने का मौका नही मिला, क्योंकि गेम्स का निमन्त्रण हाल ही में मिला था जिसकी वजह से हमारे बच्चे बिना तैयारी के ही गेम्स में शामिल हुए थे, तब भी छात्रों ने अच्छा प्रर्दशन किया। उन्होंनेकहा कि स्कूल की अपनी क्रिकेट, जुडो एवं खो-खो की टीम भी है जो समय-समय इन्टर स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेती रहती है और स्कूल का नाम रोशन करती है।