Palwal/Alive/ News : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला बाल कल्याण परिषद की चेयरपर्सन प्रोफैसर रेखा शर्मा ने किया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय बाल भवन में आयोजित राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 70 विद्यालयों के 650 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रोफैसर रेखा शर्मा ने चित्रकला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों बारे बताया। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता के ग्रीन गु्रप में सुनील, चाहत व दीपिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
व्हाईट ग्रुप में पूर्णिमा, निशा व अनुष्का ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बल्यू गु्रप में मोनिका, तुषार व शालू ,पलक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रैडग्रुप में सचिन, कौमल व अनिकेत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। यलो गु्रप में जतीन, विशाल व दिशान्त ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ग्रीन गु्रप में प्रतिभा, सुनील और व्हाईट गु्रप में संदीप, सुरभी, ईशा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। बल्यू गु्रप में रेनू, गीतिका, सृष्टि और यलो गु्रप में यज्ञा, तिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।