December 20, 2024

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने सुनी कर्मचारियों की समस्या

Faridabad/Alive News: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन एम. वेंकटेशन ने विडियो कांफ्रेंस के जरिये फरीदाबाद की जानकारी ली। वहीं एडीसी अपराजिता ने फरीदाबाद में आई शिकायतों की मॉनिटरिंग करके राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के समक्ष विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन एम. वेंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर और अधिकारियों को उन्हें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दी जाने वाली हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। वहीं अधिकारियों को के सम्बन्ध में कार्यशैली को और भी बेहतर करने के दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई भगवान का स्वरूप माना जाता है। इसलिए सफाई कर्मचारियों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए। कॉन्फ्रेंस में एमसीएफ सहित राष्ट्रीय सफाई कर्मचारियों आयोग से जुड़ी शिकायतों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।