December 24, 2024

राष्ट्रीय बैडमिंटन के मुख्य कोच ने एमवीएन स्कूल की स्पोर्ट्स एकेडमी का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News: सेक्टर-88 स्थित मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल में मंगलवार को एमवीएन- 88 एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरुआत की गई। एकेडमी का शुभारंभ भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एवं भारतीय टीम के मुख्य कोच पुल्लेला गोपीचन्द ने किया। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रणय एचएस, ट्रैक एवं फील्ड एथलीट व स्वर्ण पदक विजेता ज्योति याराजी, बैडमिंटन गुरुकुल अकादमी की संस्थापक और प्रबंध निदेशक सुप्रिया देवगन एवं एमवीएन सोसाइटी के चेयरमैन वरुण शर्मा मौजूद रहे।

इस अवसर पर पुलेला गोपीचंद ने कहा,एमवीएन ग्रुप और स्कूल से जुड़े युवाओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों को देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति को उनके योगदान पर गर्व होना चाहिए। शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा और खेल को संतुलित करने की एमवीएन की प्रतिबद्धता पूरी तरह से मेल खाती है। ‘

एमवीएन सोसाइटी के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त किया और इसे प्रतिभा और अनुभव का संगम बताया, उन्होंने समय निकालने और इस शुभ अवसर का हिस्सा बनने के लिए पुलेला गोपीचंद, एचएस प्रणय, सुप्रिया देवगन और ज्योति याराजी का आभार व्यक्त किया।

एकेडमी में स्टूडेंट्स को मिलेगी यह सुविधा
एकेडमी में स्टूडेंट्स को विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। एकेडमी में स्विमिंग, जिम्नास्टिक, बास्केट बॉल, बच्चों के लिए खेलने की जगह, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, मल्टी पर्पज स्टूडियो, क्रॉस फिट जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।