January 8, 2025

नरेश शास्त्री ने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का किया वादा

Faridabad/Alive News : आलापुर गांव के नजदीक SRS ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में विगत 29 जनवरी को सीवर में घुसकर काम करते हुए 2 सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत के बाद नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा विरोध प्रदर्शन करने विभाग जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में 20 जनवरी को हुए फैसले के अनुसार 1000000 रुपए की राशि सरकार द्वारा देने 500000 श्रम कल्याण बोर्ड से दिलवाने 100000 सामा मुखर्जी बीमा योजना के अंतर्गत देने वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दोनों पीड़ित मृतकों के आश्रितों को उपायुक्त ने देने का फैसला किया था और दोनों ही विधवाओं को आउटसोर्सिंग पर नौकरी में रखने का भी भरोसा दिलाते हुए उपायुक्त मनीराम शर्मा में मृतकों के बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला दिलाने का वायदा किया था

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के नेतृत्व में जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा से मुलाकात करते हुए शास्त्री ने जोशी ठेकेदार के खिलाफ हरिजन एससी एक्ट लगाने की उपायुक्त से मांग की है उपायुक्त महोदय ने जल्द ही मृतक परिवार के आश्रितों को किए हुए वादे के अनुसार जल्द मुआवजा वह नौकरी आदि देने का विश्वास दिलाया है

शास्त्री ने उपायुक्त महोदय के समक्ष पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय दिलाने के लिए दोषी ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के ढीले रवैए पर भी सख्त एतराज जताया है| इस अवसर पर संघ के राज्य प्रधान नरेश शास्त्री के इलावा सनकी राज्य उपाध्यक्ष बहन मेरा वर्दी नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कैलाश मल्होत्रा वरिष्ठ उपप्रधान राज होटल दीपक, सतपाल, मेघवाल, नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के अर्थ सुदेश कुमार वह मृतक परिवारों के आश्रित शामिल थे|