December 27, 2024

नरेंद्र मोदी लोकप्रिय नेता, अमेरिकी सांसद का दावा

International/Alive News: अमेरिकी सांसद रिच मैककॉर्मिक ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को एक बेहद ही लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि वो एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। अमेरिका में रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लोकप्रिय नेता करार देते हुए विश्वास जताया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बेहद लोकप्रिय नेता हैं। एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और कई अन्य कांग्रेसियों के साथ लंच किया था और पार्टी लाइनों से परे उनकी लोकप्रियता देखी। मुझे लगता है कि उनकी लोकप्रियता सत्तर फीसदी है। वह फिर से प्रधान मंत्री बनने जा रहे हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी सांसद ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था, विकास, सभी लोगों के प्रति सद्भावना उनके रणनीतिक संबंधों को प्रभावित करने जा रहा है। मैं बहुत सकारात्मक तरीके से उनके प्रभाव की उम्मीद करता हूं।