Faridabad/Alive News : संजय एनक्लेव वार्ड 6 की गली दो में स्थानीय लोगों ने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वार्ड 6 के भावी उम्मीदवार एवं जननायक जनता पार्टी (कर्मचारी मजदूर संघ ) के जिलाध्यक्ष नंदराम पाहिल उपस्थित रहे। विशाल जनसभा के आयोजक कुबेर शाक्य, जैविंदर, यशपाल शाक्य, विक्की, रवि मित्तल, जनक रावत, सतीश, हेमंत, हेमराज, सतेंदर, शशि स्वरूप, राहुल, राजवीर, चौ. इंद्रराज, हरीश, सुरेश कुमार, संजय, सुरेंदर, बबलू पंड़ित, फरूखद्दीन, सेवाराम, जय भगवान रहे।
जनसभा में मुख्य वक्ता के पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर नंदराम पाहिल ने कहा कि क्षेत्र की बदहाली का जिम्मेदार निवर्तमान पार्षद है, जिसकी वजह से लोगों को पूरे पांच साल मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा। अब समय आ गया है वोट की चोट देने का। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वार्ड में चल रही समस्याओं को लेकर लगातार कार्यकर्ताओं से पूछते रहते है और उनका साथ साथ समाधान भी कतरा रहे है।
कुबेर शाक्य, जैविंदर, यशपाल शाक्य, विक्की, रवि मित्तल इत्यादि ने नंदराम पाहिल को संयुक्त रूप से चुनाव में जीत दिलाने का आश्वासन दिया।