Faridabad/Alive News : नगर निगम क्षेत्र की जनता को अधिक-से-अधिक जनसुविधाएं उपलब्ध कराना ही मेरा प्रमुख ध्येय है। उक्त बात नगर निगम के वरिष्ठ महापौर देवेंद्र चौधरी ने आज सेक्टर-29 में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंटेड सडक़ का शुभारंभ करते हुए कही।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेक्टर वासियों की हर सुख-सुविधा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी हम सभी को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभानी होगी। चौधरी ने कहा कि शहर की हर समस्या के समाधान के लिए अधिकारी पूरी तरह से कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि जनता अधिकारियों को अपनी समस्या बताये और उन्हे हल भी करवाये अगर हल ना हो तो इसकी जानकारी मुझे दें ताकि ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही हो सके जो कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से नहीं लेते।
इस मौके पर राजेश तंवर, एन.के. अग्रवाल, रवि भड़ाना, डॉ. एस.पी. सिंह, आत्मप्रकाश सेतिया, पी.एल. दुआ, निशा खान, बलराज गुप्ता, स्नेहलता, जे.के. लुथरा, डी.के. तंवर, सोमदत्त कौशिक, महेंद्र चौधरी, राजेंद्र बेनवाल, गुलशन शर्मा, टी.एन. कपूर, एस.सी. गोयल, दारा चपराना, पारुल भाटी, धर्म राव, सुनील वर्मा तथा तरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।