Faridabad/Alive News : आज बेटी बचाओ अभियान की टीम ने राजकीय विद्यालय भांखरी गाँव में ‘मेरे सपनों का विद्यालय’ कार्यक्रम में कन्या भू्रण हत्या रोकने का संदेश दिया। सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य इन्दु गुप्ता व मंच संचालन अध्यापक सुशील कुमार अरोड़ा ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हमारे सभी कार्यक्रम बेटियों को समर्पित होते हैं, उन्होने बेटियों को पढ़-लिख कर वंश व समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। अंत में प्रधानाचार्य इन्दु गुप्ता ने कहा कि देश की प्रगति में सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान है
उन्होंने अपने ‘सपनों का विद्यालय’ के लिये बच्चों को अच्छे वातावरण के लिए समाजिक संस्थाओं को आगे आने को कहा तो अभियान के संरक्षक आई.सी. सिघंल ने अपनी ओर से स्कूल को एक वाटर कूलर देने की घोषणा की जिस पर सभी ने उनका धन्यवाद किया । इस मौके पर समाजसेवी महेश फांगना, सरपरस्त तिलक शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सीमा शर्मा, पृथला प्रधान सावित्री तंवर, हरीश चन्द्र आज़ाद, जगजीत कौर, वासदेव अरोड़ा, वी. के. उप्पल, अध्यापक आदि उपस्थित रहे।