January 24, 2025

हल्की बारिश से सरसों और आलू की फसल प्रभावित होने के आसार

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, इस बरसात से आलू और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुमान से जिले में दो दिन तक होने वाली हल्की बारिश से सरसों की तैयार फसल की पैदावार काफी हद तक प्रभावित होगी। खेत में पानी जमा होने से दलदल होने के कारण आलू की पैदावार पर भी खासा असर पड़ेगा।

दरअसल, ये बारिश गेहूं की फसल के लिए जहां अच्छी है। वहीं, आलू और सरसों की फसल के लिए बहुत नुकसानदायक है। क्योंकि खेतों में पानी भर जाने पर आलू के सड़ जाने और गुणवत्ता प्रभावित होने का संकट पैदा हो गया है। यही स्थिति सरसों की भी है। सरसों में फूल लग गए थे, जो दाने पड़ने के पहले ही बरसात के कारण नष्ट होने का खतरा है। यदि बरसात से सरसों और आलू की फसल प्रभावित होती है तो आने वाले समय में सरसों के तेल के दाम में ओर बढ़ोत्तरी हो सकती है।

क्या कहना है किसानों का

-अक्षय, किसान भूपानी।

मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। ये बारिश गेहूं की फसल के लिए अच्छी है और बाकी सरसों और आलू की फसल के लिए खतरनाक है। यदि बारिश ज्यादा होगी तो किसानों को फसल के साथ आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ेगा।

देव, किसान गांव अंगपुर।

इस बरसात से सरसों की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। हमारी पूरी कमाई सरसों और आलू की फसल पर निर्भर रहती है। ऐसे में बेमौसम बरसात हमारे लिए संकट बनाकर आई है। किसानों को फसल को लेकर शायद निराश होना पड़ेगा।