November 16, 2024

रेगुलर हेल्थ चैकअप अवश्य करवाएं : डा. दास

Faridabad/Alive News :  रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेटर द्वारा होटल गोल्डन गैलेक्सी में हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसका टॉपिक कैंसर अवेयरनेस मीट, मिथ्स एंड फैक्ट्स रखा गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में डा. पीके दास सीनियर ऑकोलॉजिस्ट अपोलो हॉस्पीटल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रैसीडेंट विकास भाटिया ने की। उनके साथ फस्र्ट लेडी ऑफ द क्लब पियुष भाटिया भी मौजूद रहीं। इसके अलावा डीजीएन रोटेरियन विनय भाटिया, एजी अमित जुनेजा व क्लब के जनरल सैकेटरी धीरेंद्र श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष संजय गेरा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. दास ने कैंसर को लेकर जो भ्रम लोगों में बने हुए हैं, उन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकारों व उनके कारणों की भी जानकारी दी। डा. दास ने यह बताया कि किस प्रकार कैंसर से बचा जा सकता है। उन्होंने रेगुलर हैल्थ चैकअप्स को प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेटर की ओर से एक ऑर्गन डोनेशन पर एक प्रैजेंटेशन भी प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान सुधीर जैनी व नुपुर जैनी के अलावा सभी क्लब्स के प्रधान व सीनियर रोटेरियन्स मौजूद रहे। ऑर्गन डोनेशन के संदर्भ में जानकारी देते हुए रोटेरियन विकास भाटिया ने बताया कि एक मानव शरीर मृत्यु के बाद ऑर्गन डोनेशन से 5 लोगों की जान बचा सकता है। इस अवसर पर क्लब के कई सदस्यों ने ऑर्गन डोनेशन की शपथ ली। भाटिया ने कहा कि क्लब इस अवेयरनेस प्रोग्राम को अपने सदस्यों के लिए रेगुलर जारी रखेगा।