Faridabad/Alive News : सेक्टर-12 स्थित न्यायालय परिसर में आज श्री दक्षिण पंचमुखी हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकाण्ड पाठक का आयोजन श्री सनातन धर्म महासभा के चेयरमैन पद के उम्मीदवार डॉ तरुण अरोड़ा एडवोकेट व उनके टीम के द्वारा करवाया गया। जिसमें वृन्दावन से कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इन झांकियों ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस सुन्दर पाठ में बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप पाराशर, बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव आशीष अरोड़ा और स्वर्गीय सुनीता अरोड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट की दीपांशी अरोड़ा, आशा कान्वेंट स्कूल से शिक्षाविद् राजेश मदान, एटीडीसी से नीतू कपूर, अधिवक्ता मंशा पासवान, अधिवक्ता रीना डागर, रवि कुमार, गणेश गुप्ता, श्याम दुबे सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं व कोर्ट परिसर में विभिन्न कार्यों से आए हुए लोगों ने भाग लिया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप पाराशर, बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव आशीष अरोड़ा ने कहा कि हमें रोजाना प्रभु को याद करना चाहिए। क्योंकि प्रभु ने हमें मानव जीवन देकर अपने कर्मों को सुधार का मौका दिया है। पाराशर व अरोड़ा ने इस धार्मिक आयोजन के लिए अधिवक्ता तरूण अरोड़ा व उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी।
इस मौके पर अधिवक्ता तरूण अरोड़ा ने कहा कि पूरे वर्ष अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक आयोजन में सहयोग देते है, चाहे वह रामलीला हो, जागरण, माता की चौकी, साई जागरण, खाटू श्याम जागरण। सुन्दर पाठ के समापन अवसर पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।