Ballabhgarh/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित ऊँचा गावँ गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला में आयोजित ‘श्रीमद भागवत कथा” में आज परम् पूज्य महंत श्री सीताराम दास की महाराज द्वारा ” चतुश्लोकी भागवत”, “विदुर चरित्र”, “कपिलोपख़्यान”, सती चरित्र एवम ध्रुव चरित्र का संगीतमय वर्णन सुनाया।
आज की कथा में मुख्य यजमान ऊँचा गांव गौशाला के मुख्य गौसेवक रूपेश यादव एवं सहायक यजमान नारायण ठाकुर ने सपत्नी गौपूजन के पश्चात “श्रीमद भागवत जी” का पूजन कर कथा श्रवण किया। कथा श्रवण एवं पूज्य महंत श्री सीताराम दास जी महाराज के श्रीमुख से कथा श्रवण हेतु आज समाजसेवी राव रामकुमार (पूर्व पार्षद), शिक्षाविद टी ड़ी दिनकर, दयाचंद यादव पूर्व पार्षद, श्रीनाथ अग्रवाल, सुरेश मास्टर, रमेश मास्टर, दुर्वासा ऋषि गौशाला के प्रधान थान सिंह रावत, सचिन चौधरी, रामेश्वर राव, सुधीर कश्यप, पंकज अग्रवाल, नरेश शास्त्री, श्रीचंद सैनी सहित जनता का सैलाब गौशाला की ओर उमड़ पड़ा।
आज की कथा में मुख्य रूप से पूज्य महन्त श्री सीता राम दास जी महाराज ने भक्तों को हिंदुत्व जागरण के लिए भी अपने विचार रखे, जनता को साक्षी कहकर गौहत्या बन्दी, श्री राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार के लिए पुनः निवेदन किया। और भक्तों को ऊँचा गाँव गौशाला का अधिक से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया।
कथा विश्राम के समय बिट्टू राव, ईश्वर पहलवान, भोला यादव, पुनीत मनचंदा इत्यादि गौभक्तों ने प्रसाद वितरण किया। गौशाला एवं श्रीमद भागवत कथा के आयोजन प्रबन्धक रूपेश यादव ने बताया की।