Faridabad/Alive News : शुक्रवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने एनआईटी स्थित रोज गार्डन में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान की शुरूआत बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा ने की। इस दौरान उन्होंने ने पार्क में झाडू लगाकर गंदगी को इकटठा किया और फिर उसको रिक्शा में डालकर डंपिंग ग्राउंड के लिए भेजा।
विधायिका सीमा त्रिखा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों और दुकानों आदि के आसपास गंदगी जमा ना होने दें और नगर निगम द्वारा जिन-जिन क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है उसमें अपना पूरा सहयोग दें, ताकि सभी को स्वच्छ वातावरण मिल सके और सब स्वस्थ रहे।
इस अभियान के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा इस मुहिम के अंतर्गत रोज गार्डन के आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। सड़क के दोनों तरफ के मार्गों की मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन द्वारा साफ किया गया है। एनआईटी के क्षेत्रों में सभी प्रकार के खत्तों से कचरा उठा कर जीएवी पाईन्ट को खत्म करने संबंधी कार्य भी किया गया।