Faridabad/Alive News : फरीदाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है। वहीं चुनाव को लेकर अब सरकार भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जल्द नगर निकाय चुनाव कराने का अनुरोध किया है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मतदाता सूची को अपडेट करने में लगा है। इस बार औद्योगिक नगरी में कुल 45 वार्डों का निकाय चुनाव होना है। नगर निगम ने वार्डबंदी के दौरान 24 गांवों को नगर निगम में शामिल किया था। जिसके बाद वार्डों की संख्या 40 से बढ़कर 45 हो गयी है।
दरअसल, शुक्रवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को पत्र के माद्यम से कहा है कि प्रदेशभर में करीब 50 निकायों के चुनाव पेंडिंग है। ऐसे में आयोग निकायों का चुनाव कराए ताकि शहर की सरकारों का गठन हो सके। जिन नगर निकाय चुनाव होने हैं उनमें फरीदाबाद नगर निगम के अलावा 18 नगर परिषद और 31 म्यूनिसपल कमेटी शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कभी भी नगर निगम चुनाव की घोषणा कर सकता है।