Faridabad/Alive News: नगर निगम के अलग-अलग जॉन में सफाई विभाग ने खुले में गंदगी फैलाने वालों और प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों पर पिछले 64 दिनों में 2272 चालान किए है। स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन को पूरा करने के लिए सभी जोन में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों व कर्मचारी को निर्देश दिए हैं कि शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी करें।
नगर निगम के सफाई मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सफाई विभाग ने अलग अलग जॉन में अपनी टीम के साथ जाकर गार्बेज के 491, बर्निंग के 84, डेरी के 91 डस्टबिन के 16 मीट शॉप के 127 और अन्य चालान किए गए है।
निगम ने गंदगी फैलाने और अन्य कई प्रकार के चालान समय समय पर किए गए हैं।
सफाई मुख्यालय के निरीक्षक बिशन तेवतिया ने बताया की ये चालान लगभग 18 लाख से ज़्यादा के हैं।
नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की है कि खुले में जगह जगह कूड़ा न डालें और प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग से बचे, ताकि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।