December 24, 2024

निगमायुक्त ने सुनी लोगों की समस्या, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

Faridabad/Alive News: नगर निगम फरीदाबाद ने आमजन से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओ का निवारण करने की नई मुहिम की शुरूआत की है। इस मुहिम में निगम आयुक्त आज संत भगत सिंह गुरूद्वारा एन.एच-1 के प्रबन्धकों के अनुरोध पर उनके बीच पहुंची ताकि वह सीधे जनता की समस्याओं को उनके बीच जाकर सुन सके तथा जनता को अवगत करवा सके कि उनकी प्रथम प्राथमिकता जन कल्याण के लिए कार्य करना रहेगी।

निगमायुक्त ने मीटिंग शुरू करने से पूर्व गुरूद्वारे में माथा टेका और फिर बैठक ली जिसमें उनके साथ निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान आयुक्त महोदया ने गुरूद्वारे के प्रबन्धकों के साथ उनकी समस्याओं पर विस्तार में विचार-विमर्ष किया तथा मौके पर समस्याओं जैसे-स्ट्रीट लाईट, रेन वाटर हार्वेस्ट सिस्टम तथा आस-पास से अस्थाई कब्जों को हटाना के बारे अधिकारियों को तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने के आदेष दिये।

इसके अतिरिक्त प्रबन्धकों की मांग पर गुरूद्वारे के साथ लगती हुई मीट की दुकानों तथा अन्य अस्थाई कब्जों को नियमानुसार हटाने बारे संयुक्त आयुक्त एन.आई.टी को तुरन्त कार्यवाही करने के आदेष दिये। इस अवसर पर संत भगत सिंह गुरूद्वारा एन.एच-1 के प्रबन्धकों ने निगम आयुक्त की इस पहल के लिए उनको धन्यवाद किया तथा उन्हें गुरू घर का सरौपा भेंट किया।