January 25, 2025

नगर निगम ने एनआईटी मार्केट से हटाया अतिक्रमण

Faridabad/Alive News: नगर निगम का पीला पंजा एक बार फिर एनआईटी एक मार्केट में चला। निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने दुकानदारों तथा रेहड़ी-पटरी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। हालांकि निगम को कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही।

दरअसल, शहर मेें बीते दिनों से नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। निगम का तोड़फोड़ दस्ता आए दिन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे निगम ने दुकानदारों तथा रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया।

निगम के तोड़फोड़ दस्ते को मार्केट में आता हुआ देख दुकानदारों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुकानदार सामान लेकर इधर उधर भागते हुए नजर आए। कुछ दुकानदारों ने निगम की कार्यवाही का विरोध किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया।