January 6, 2025

म्युनिसिपल कारपोरेशन इंप्लाइज फेडरेशन द्वारा 20वें दिन भी धरना जारी

Faridabad/Alive News : म्यूनिसिपल कारपोरेशन इम्पलाईज फेडरेशन द्वारा 20वें दिन भी नगर निगम मुख्यालय पर धरना जारी। आज के धरने की अध्यक्षता नगर निगम कार्यालय यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान राजपाल तेवतिया ने की। मंच का संचालन उद्यान विभाग के महासचिव सुरजीत नागर ने किया। धरने को संबोधित करते हुए आज जारी बयान में फेडरेशन के प्रधान रमेश जागलान, वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीन खान ने कहा कि बीस दिन से लगातार धरना जारी है तथा निगम प्रशासन व हरियाणा सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति जागरूक नहीं है।

अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए दिनांक 22.09.2021 को दोपहर 1.30 बजे फेडरेशन की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया है। आज के धरने में रिटायर्ड नेता मदनलाल अरोड़ा, हुक्मचंद, भारतीय मजदूर संघ के नेता मटरूलाल, सचिव नरेन्द्र, वरिष्ठ उपप्रधान बिजेन्द्र, नगर निगम कार्यालय यूनियन के प्रधान नरेश बैंसला, मैकेनिकल वकर्स यूनियन के प्रधान रमेश पहलवान, सचिव प्रमोद रोहिल्ला, वरिष्ठ उपप्रधान महेन्द्र पाल, उद्यान विभाग के वरिष्ठ उपप्रधान हरेराम, सौरत प्रधान, विनोद खेड़ी, वरिष्ठ नेता दयानंद पाली, भरत लाल, अर्जुन सिंह, महिला विंग की नेता श्यामवती, सावित्री आदि ने संबोधित किया।