January 22, 2025

मुनेश चौधरी पदोन्नत, अब फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी का संभालेगी पदभार

Faridabad/Alive News: शिक्षा निदेशालय ने फरीदाबाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी को पदोन्नति कर फरीदाबाद में ही जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर कई शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नत किया है तो कई अधिकारियों को डिमोशन कर विभाग में ही नियुक्त है।

दरअसल, कुछ महीनों से फरीदाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी का पद खाली था। विभाग ने इस पद पर मुनेश चौधरी की नियुक्त की है। विभाग के रूटीन तबादले के अनुसार अंबाला की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रही निरुपमा कृष्णा को पंचकूला में डिप्टी डायरेक्टर लगाया गया है। झज्जर के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत दलजीत सिंह का डिमोशन कर उन्हें रोहतक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है। कैथल में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत शमशेर सिंह को प्रमोशन देकर कैथल में ही जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।

वहीं कैथल के जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार का डिमोशन कर उन्हें कैथल में ही जिला मौलिक अधिकारी लगाया गया है। महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह का डिमोशन कर महेंद्रगढ़ की डाईट में प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। अम्बाला की मोहरा डाईट के प्रिंसिपल रहे बलजीत सिंह को प्रमोशन देकर उन्हें कुरुक्षेत्र का जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।