December 24, 2024

वर्ल्ड हियरिंग-डे पर मूक-बधिर बच्चों के लिए किया “मुमकिन है” कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल के प्रांगण में वीरवार को वर्ल्ड हियरिंग- डे के अवसर पर जन्मजात मूक-बधिर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए “मुमकिन है” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पैरा एथलीट कंचन लखानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अगुवाई में मूक- बधिर बच्चों के लिए भारत सरकार की निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट योजना फरीदाबाद में शुरू की गयी थी। जिसके अंतर्गत 5 वर्ष से कम आयु का बच्चा एवं 15 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले परिवार के बच्चे को यदि कॉकलियर इम्प्लांट प्रत्यारोपित करवाने की आवश्यकता होती है तो उसके सारे खर्च का वहन ( लगभग 9 लाख ) भारत सरकार उठाती साथ ही सर्जरी के अगले 2 वर्षो तक स्पीच थेरेपी भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

बता दें, कि सर्वोदय हॉस्पिटल हरियाणा का दूसरा भारत सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कॉक्लियर इम्प्लांट प्रत्यारोपित करने की मान्यता पाने वाला हॉस्पिटल था। इन ऑपरेशन के लिए भारत सरकार ने आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ई.इन.टी संस्थान एवं कुशल डॉक्टरों की टीम के मापदंड को ध्यान में रखते हुए सर्वोदय हॉस्पिटल का चयन किया था। जब यह संस्थान 200 से अधिक सफल कॉक्लियर इम्प्लांट करके बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला पाया है , इस अवसर पर कैसे इन बच्चों को और भी अधिक सबल बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा।