January 6, 2025

3 करोड़ 14 लाख की कीमत से स्कूल में बनेगी बहु मंजिला इमारत : सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News: राजकीय बाल उच्च विद्यालय नं. 1 की बिल्डिग के निर्माण कार्य का सोमवार को स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों एवं इस स्कूल के शुरूआती दौर में लगभग 50 वर्ष पूर्व यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों द्वारा शुभारंभ कराया गया। स्कूल की इस नई बिल्डिंग में 3 करोड़ 14 लाख की लागत से 16 कमरे बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्कूल की बिल्डिंग के निर्माण की घोषणा की थी और 2 सितंबर को विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया था। आज विधायक सीमा त्रिखा ने इसको अमलीजामा पहना दिया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के 5 अन्य स्कूलों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर हो रखे हैं, जल्द ही उनका भी कार्य शुरू कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि एक नंबर मार्किट में स्थित यह स्कूल शहर का बहुत पुराना स्कूल है। सरदार मंजीत सिंह चावला, सरदार हरदयाल सिंह एवं गुलशन कपूर ने सन् 1970 में इस स्कूल से अपनी पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई की और आज इस स्कूल और आज यही लोग इस स्कूल के बिल्डिंग के निर्माण कार्य का नींव अपने हाथों से रख रहे हैं।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बड़खल विधानसभा में चहुंमुखी विकास हो रहे हैं और इसके लिए किसी प्रकार के धन की कोई कमी नहीं है। लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके विकास के लिए नए आयाम भी स्थापित किए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने लोगों को केवल बरगलाने का काम किया है, मगर प्रदेश की भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है।

इस मौके पर उनके साथ मंजीत सिंह चावला, चरणप्रीत सिंह, हरदयाल सिंह, गुलशन कपूर, सुमित विज, खुशबू सिंह, दलजीत सिंह, अनिल कपूर, रविन्द्र भाटिया, प्रवीण खत्री बब्बू, हर्ष नरूला, गौरव बत्रा, दीपा भाटिया, पिंकी दुआ, गगनदीप सिंह रिंकू, संजय अरोड़ा, नीरज नागपाल, विशम्भर भाटिया, मुख्य अध्यापक रणजीत सिंह, सुमेर सिंह, सोहनपाल, अंजू त्यागी, लक्ष्मी सेतिया, कला अध्यापक देवेन्द कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार एवं शारदा देवी मौजूद रही।