December 22, 2024

मुकेश अंबानी ने शादी में आए मेहमानों को दिया दो करोड़ को तोहफा, पढ़िए खबर

Mumbai/Alive News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन ए. मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए। यह शादी अपनी भव्यता की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रही। अब इस शादी को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी में दूल्हे की ओर से शामिल हुए लोगों को काफी ज्यादा महंगे तोहफे दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के अनुसार अनंत अंबानी ने कथित तौर पर अपने करीबियों को दो करोड़ रुपये की कीमत की विशेष लग्जरी घड़ियां उपहार में दी हैं। पोस्ट के दावे के अनुसार, जिन्हें ये घड़ियां दी गई हैं, उनमें शाहरुख खान , रणवीर सिंह , शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया और मीजान जाफरी जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं।

दावे की मानें तो ये घड़ियां 18 कैरेट रोज गोल्ड की हैं, जिनमें काले रंग के सब डायल लगे हुए है। बताया जा रहा है कि सीमित संस्करण की 25 घड़ियां खासतौर पर तैयार कराईं गई थीं।

अनंत-राधिका का यह विवाह समारोह फिल्मी सितारों से सजा हुआ था, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कृति सेनन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे कई सितारे शामिल हुए। इसके अलावा जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, रेखा, प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास जैसे हस्तियों ने भी इस भव्य शादी में शिरकत की।

शनिवार को नवविवाहित जोड़े ने शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पवन कल्याण, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत कई लोग शामिल हुए। शादी के बाद अनंत और राधिका 14 जुलाई को मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी भी देने वाले हैं।