January 25, 2025

14 मई को किया जाएगा सांसद खेल महोत्सव और विशाल मैराथन का आयोजन

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 20 से 22 मई तक होने वाले सांसद खेल महोत्सव से आमजन को जोड़ने के लिए 14 मई शनिवार को सुबह 6 बजे सेक्टर-12 खेल परिसर से एक विशाल मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज शुक्रवार लघु सचिवालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 20 से 22 मई तक होने वाले सांसद खेल महोत्सव हेतु एक बैठक की। बैठक में एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम नसीब कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अनिल यादव, नगर निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव अंटिल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स गिरिराज, जिला खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 से 22 मई तक होने वाले सांसद खेल महोत्सव का मे मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर शिरकत कर रहे हैं। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, तिगाव के विधायक राजेश नागर, पृथला के विधायक नयन पाल रावत,एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, होडल के विधायक जगदीश नायर शिरकत करेंगे।

इस मैराथन में क्षेत्र के हजारों बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलाएं शामिल हों रहे हैं। आपको बता दें कि आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 20, 21 व 22 मई को आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में जो भी टीमें अथवा खिलाड़ी शामिल होना चाहते हैं उनके लिए हडल ऐप ( hudle: https://hudle.in/pages/sansad-khel-mahotsav) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा।