Entertainment/Alive News: इस बार अभिनेत्री कंगना रनौत भी संसद में नजर आएंगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीता। हाल ही में प्रधानमंत्री समेत बाकी मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद अब कंगना रनौत ने वर्क कल्चर को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी है, सांसद कंगना रनौत ने वर्क कल्चर को लेकर जुनून को बढ़ाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने वीकेंड यानी हफ्ते में मिलने वाली छुट्टी पर भी बड़ा कमेंट किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है।
क्या कहा कंगना रनौत ने-
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पीएम नेशन बिल्डिंग के लिए 24×7 काम करने के बारे में बात कर रहे हैं। कंगना रनौत ने वीडियो पर कमेंट करते हुए वर्क कल्चर पर अपनी राय दी और कहा, “हमें जुनूनी वर्क कल्चर को सामान्य बनाने की जरूरत है। वीकेंड का इंतजार करना और मंडे को लेकर मीम्स पर रोना बंद करना चाहिए, ये सब वेस्टर्न कल्चर की देन है, जो ब्रेनवॉश कर रहा है। हम अभी तक एक विकसित राष्ट्र नहीं बने हैं। हम ऊबना और आलसी होना बिल्कुल भी अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।”